Harry Brook Out of IPL 2024- IPL 2024 से पहले Delhi Capitals के लिए एक तरफ Rishabh Pant को फिट घोषित किए जाने के बाद खुशी आई वहीं अगले ही दिन टीम को एक बड़ा झटका भी लग गया. टीम के बल्लेबाज़ ने IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया. Harry Brook आपको IPL 2024 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. Delhi Capitals ने उन्हें 4 cr. रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.
Must Read- IPL 2024 में Mumbai Indians के लिए पैदा हो गई सबसे बड़ी मुसीबत | Mumbai Indians News
Harry Brook Out of IPL 2024
आपको बता दें Harry Brook क्रिकेट के मैदान से IPL 2024 के बाद भी बाहर रह सकते हैं. इससे पहले India vs England 2024 Test Series में England का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने ने इस सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था. Harry Brook ने दिसंबर 2023 के बाद के क्रिकेट नहीं खेला है.
Harry Brook IPL Stats
IPL 2023 में Brook Sunriseres Hyderabad की ओर से खेले थे. इस सीजन में में उन्हें 11 मैचों में खेलने का मौका मिला था. इन 11 मैचों में उम्होंने 21.11 के औसत के साथ 190 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 123.38 का स्ट्राइक रेट रहा थे. हालांकि उनके बल्ले से शतक भी निकला था.
Must Read- Rohit Sharma Out of IPL 2024? रोहित को लेकर आ रही है बुरी खबर!
इस सीजन में Harry Brook को Delhi Capitals की तरफ से खेलना था. बताया जा रहा है कि Delhi Capitals अब Harry Brook के रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है. Delhi Capitals को मंगलवार को Rishabh Pant को फिट घोषित किए जाने से राहत मिली थी लेकिन इस खबर ने टीम की टेंशन बढ़ा दी.