Hardik Rohit Fight in IPL 2024- IPL के इतिहास में Mumbai Indians एक ऐसी टीम है जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा होती है. IPL 2024 में भी ऐसा ही हो रहा है लेकिन अबकि बार चर्चा टीम के खेल की नहीं टीम की कप्तानी और माहोल की हो रही है. Mumbai Indians ने IPL 2024 में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. वहीं 8 मुकाबले MI ने गवां दिए हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में MI के पूर्व कप्तान Rohit Sharma और MI के मौजूदा कप्तान Hardik Pandya के बीच झगड़ा होता हुआ दिख रहा है.
WATCH- सुनिए Rinku को Drop करने पर क्या बोले Rohit Sharma | Pre-World Cup Press Conference
Hardik Rohit Fight in IPL 2024
इससे पहले भी एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. बताया जा रहा था कि टीम के खिलाड़ी Tilak Varma और Hardik Pandya के बीच कहा सुनी हुई थी. वहीं अब इस फोटो के वायरल होने से टीम के खराब माहोल की चर्चा फिर से शुरू हो गई है.
Must Read- MI की 7वीं हार के बाद Hardik Pandya पर Ban लगने का खतरा
बताया जा रहा है कि ये फोटो MI vs KKR के मैच का है. इस फोटो में Hardik Pandya और Rohit Sharma के अलावा सचिन तेंदुलकर भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों Hardik-Rohit के बीच काफी कहा-सुनी हो रही है. वहीं Sachin को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो दोनों को अलग करवा रहे हैं. हालांकि वायरल हो रही इस फोटो की पुष्टी नहीं हुई है कि ये असली फोटो है या ऐडिटेड फोटो है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में MI को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को मुंबई ने 24 रनों से गवां दिया था. वहीं इस मैच में Rohit Sharma बतौर Impact Player खेले थे. इस मैच में Hardik की तरफ से एक बार फिर खराब कप्तानी देखने को मिली थी.
Must Read- IPL के बीच BCCI का फैसला, T20 World Cup से पहले BCCI की ‘टीम’ में Mayank Yadav