Hardik Pandya StepBrother Cheated- Mumbai Indians ने नए कप्तान Hardik Pandya की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक तरफ Mumbai Indians और Rohit Sharma के फैंस उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके भाई ने ही उन्हें करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया है. Hardik Pandya की तरफ से जब शिकायत हुई तो पुलिस ने कार्रवाई की है.
MUST WATCH- RR Vs GT Highlights- आखिरी ओवर में Rashid Khan ने फिर मचाया धमाल, हारे में मैच को ऐसे जिता दिया
Hardik Pandya StepBrother Cheated
Hardik Pandya और Krunal Pandya ने अपने सौतेले भाई वैभव के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की 40-40% की हिस्सेदारी थी वहीं उनके सौतेले भाई की 20% की हिस्सेदारी थी. कंपनी को जो भी मुनाफा हो वो हिस्सेदारी के अनुसार ही बटना था. मिली जानकारी के मुताबिक वैभव ने ऐसा नहीं किया.
हार्दिक पांड्या को ‘भाई’ ने लगाया करोड़ों का चूना, जानिए मामला#HardikPandya #KrunalPandya #shreshthbharatdigital #LatestNews pic.twitter.com/blZqv74PoR
— Shreshth Bharat (@shreshtbharattv) April 11, 2024
बल्कि वैभव ने एक और कंपनी बनाकर इन तीनों की कंपनी का मुनाफा नई कंपनी में ट्रांफर कर दिया. ये राशि 4.3 करोड़ के आस-पास की है. जानकारी के मुताबिक Hardik Pandya ने इस पूरे मामले की शिकायत की और इसके चलते EOW ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
Must Read- IPL 2024 News- GT से हार के बाद Sanju Samson को लगी ‘चोट’
मौजूदा समय में Hardik Pandya और Krunal Pandya IPL 2024 में खेल रहे हैं. एक तरफ हार्दिक पंड्या Mumbai Indians की कप्तानी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके भाई क्रुणाल Lucknow Super Giants की तरफ से खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस के अब तक हुए मुकाबलों में MI को सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है वहीं दूसरी तरफ उनके भाई क्रुणाल की टीम ने अबतक सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.