Hardik Pandya Praying in Somnath Temple- IPL 2024 में Mumbai Indians का हाल काफी खराब है. इस बार MI के कप्तान Hardik Pandya हैं और उनकी कप्तानी टीम को कुछ रास भी नहीं आ रही है. Mumbai Indians ने अब तक खेले हुए तीनों मुकाबलों को गंवाया है. टीम का हाल सुधारने के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या भगवान की शरण में पहुंचे हैं.
मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला Delhi Capitals के साथ होना है. इस मुकाबले से पहले Hardik सोमनाथ मंदिर में शिव भगवान का अभिषेक करते हुए नज़र आए हैं. इस वीडियो में हार्दिक पूजा अर्चना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Must Read- पहले KKR के सामने शर्मनाक हार, अब पूरी टीम की हुई हालत खराब, DC को बड़ा झटका
आप भी देखिए ये वीडियो-
Hardik Pandya Praying in Somnath Temple
Hardik Pandya offers prayers at Somnath Temple. 🙏pic.twitter.com/hZNIVQ3MH3
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि Mumbai Indians ने IPL 2024 से पहले Rohit Sharma को कप्तानी से हटाकर Hardik Pandya को टीम का कप्तान बना दिया गया था. इसके बाद Rohit Sharma और Mumbai Indians दोनों के फैंस काफी ज्यादा नाराज़ थे. खबरें आ रही हैं कि Mumbai Indians में भी दो अलग अलग खेमें बटे हुए हैं. एक खेमें में वो खिलाड़ी हैं जो Rohit Sharma को पसंद करते हैं और दूसरे खेमें में वो खिलाड़ी हैं को Hardik Pandya को पसंद करते हैं.
Must Read- MI Breaking News- Suryakumar Yadav की Injury पर आया बड़ा Update
ऐसे में जो एक नुकसान हो रहा है वो Mumbai Indians का है. पहला मुकाबला MI का Gujarat Titans के साथ हुआ था, दूसरा मुकाबला टीम का Sunrisers Hyderabad के साथ हुआ था और तीसरे मुकाबले में Rajasthan Royals के साथ हुआ था. टीम ने लगातार अपने तीनों मुकाबले हारे हैं.
Mumbai Indians का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को Delhi Capitals के साथ होना. ऐसे में MI के सामने दो चुनौती हैं, पहली ये कि लगातार तीन हार के बाद MI का IPL 2024 में वापसी करना और अगर टीम को IPL 2024 के Play-off में पहुंचना है तो उसके लिए टीम के अंदर के माहोल को बहतर करना.