Gavaskar Comments on Virat Gambhir Friendship- IPL 2024 के 10वें मुकाबले में RCB और KKR आमने सामने हुई. फैंस को इन दोनों की भिड़ंत में सबसे ज्यादा रोमांच Gautam Gambhir और Virat Kohli को देखने का था. IPL में जो दोनों का इतिहास इसकी बड़ी वजह रही है. इस मैच में Virat और Gambhir एक दूसरे से काफी अच्छे से मिले. दोनों ने एक दूसरे से गले भी मिले. जैसे ही ये क्लिप दिखाई गई, कमेंट्री कर रहे Ravi Shastri और Sunil Gavaskar ने भी इस पर टिप्पणी की.
MUST WATCH- RCB vs KKR Highlights- देखिए कैसे KKR के बल्लेबाज़ों ने Virat Kohli की पारी पर फेरा पानी
Gavaskar Comments on Virat Gambhir Friendship
जब Virat और Gambhir एक दूसरे से मिले तो कमेंट्री कर रहे Ravi Shastri और Sunil Gavaskar खुद को रोक नहीं पाए. इन दोनों को मिलता देख Shastri ने कहा कि इन्हें Fair Play Award मिलना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ Gavaskar बोले कि सिर्फ Fair Play Award ही नहीं बल्कि इन्हें Oscar दिया जाना चाहिए. इसके बाद दोनों कमेंट्रेटर्स हसने लगे. सोशल मीडिया पर Gautam Gambhir और Virat Kohli की ये क्लीप बहुत तेजी के साथ वायरल होने लगी.
Gautam Gambhir hugging & congratulating Virat Kohli. ❤️💥pic.twitter.com/j1MlP2fDqq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2024
देखिए- VIDEO- हुआ बड़ा खुलासा, RR vs DC मैच में Ricky Ponting और Umpire के बीच विवाद की ये थी बड़ी वजह
जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2023 में RCB और LSG के मुकाबले में भी Virat और Gambhir के बीच कहा सुनी हुई थी. उस समय ये खबर काफी ज्यादा वायरल हुई थी. ऐसे में एक बार सभी फैंस को RCB vs KKR मैच का इंतज़ार था क्योंकि IPL 2024 से पहले Gautam Gambhir LSG को छोड़कर KKR में बतौर बैटिंग कोच जुड़ गए थे. बात करें इस मुकाबले कि तो RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में KKR ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया.