Fans Reaction at Toss on Hardik Pandya – IPL 2024 के 14वें में मैच में Rajasthan Royals ने Mumbai Indians 6 विकेटों से हरा दिया. इसके साथ ही MI की ये लगातार तीसरी हार है. इस मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैंस ने Mumbai Indians के कप्तान Hardik Pandya का एकदम निराले तरीखे से विरोध जताया.
Must Read- बीच IPL में Fans की वजह से Mumbai Indians को लेना पड़ा बड़ा फैसला, Captain Hardik को….
Fans Reaction at Toss on Hardik Pandya
इस मैच से पहले Fans को लेकर काफी चर्चा थी. माना जा रहा था कि फैंस Hardik Pandya के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. सोशल मीडिया पर खबरें आई कि ऐसा ना हो इसलिए MCA ने खास तैयारी की है. ऐसा करता हुआ अगर कोई पकड़ा गया तो स्टेडियम से बाहर कर दिया जाएगा.
हालांकि इस खबर को फिर गलत बताया गया लेकिन फैंस ने इस बार भी MI को Hardik को कप्तान बनाए जाने के लिए विरोध जताया. Mumbai Indians वानखेड़े में इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही थी. ऐसे में रोहित शर्मा के फैंस ने उन्हें कप्तानी से हटाकर Hardik को कप्तान बनाए जाना बिल्कुल भी रास नहीं आया.
Read More- Virat – Gambhir के ‘मिलन’ पर Gavaskar ने दिया मजेदार बयान | IPL 2024 Updates
Fans trolled Hardik at Toss
जब Hardik Pandya टॉस के लिए गए तब Toss Presentation पर Sanjay Manjrekar ने फैंस से हार्दिक पंड्या के लिए चीयर करने को कहा. जहां मैदान में इतनी अवाज रहती है कि Toss के लिए अवाज भी नहीं आती वहीं अबकि बार मैदन में एक भी फैन की अवाज नहीं आई. ऐसा होता देख हर कोई हैरान था कि MI अपने होम ग्राउंड पर पहला मुकाबला खेल रही है लेकिन फैंस एकदम शांत हैं. देखिए Toss का ये वायरल वीडियो-
View this post on Instagram
इस मैच को हारने के बाद एक तरफ MI IPL 2024 Points Table में सबसे नीचे हैं वहीं RR टॉप पर है. अब देखना ये होगा कि MI IPL 2024 में वापसी कैसे करेगी.