Fan scares Rohit Sharma During MI vs RR – Rohit Sharma की Fan Following कैसे ही ये बात किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है. जहां Rohit Sharma खेलने जाते हैं उनके फैंस उस मैदान पर पहुंच जाते हैं. वहीं जब मैच रोहित के होम ग्राउंड पर हो तो क्या ही कहने. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि MI vs RR के मैच का है.
MUST WATCH- Fans ने Wankhede में Hardik Pandya के विरोध में Toss पर लगाए ‘Rohit-Rohit’ के नारे
Fan scares Rohit Sharma During MI vs RR
सोमवार को MI vs RR के बीच IPL 2024 का 14वां मैच खेला गया. इस मैच में जब Mumbai Indians फील्डिंग के लिए आई को एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जब Rohit Sharma फील्डिंग के लिए उतरे को एक Fan उनकी तरफ भागता हुआ आ गया. इस दौरान रोहित का ध्यान किसी और खिलाड़ी की तरफ था. वहीं जब अचानक से ये Fan Rohit की करीब पहुंचा तो हिटमैंन डर गए. इसके बाद Rohit ने अपने इस फैंन को लगे लगाया और ये फैंन फिर वापस लौट गया.
MI vs RR मैच में कुछ ऐसे डरे Rohit Sharma
A fan entered into the ground & hugged Rohit Sharma in Wankhede…!!!!pic.twitter.com/tWDVtfQYmD
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2024
हालांकि इस मैच में Rohit Sharma का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. Rohit इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर वो आउट हो गए. Rohit के साथ साथ MI का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई.
MUST READ- IPL 2024 News- Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी ने जमाया Orange Cap पर कब्ज़ा
इसके जवाब में जब Rajasthan Royals की टीम मैदान पर उतरी तो फिर 4 विकेट के नुकसान पर टीम ने लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ RR IPL 2024 की Points Table में टॉप पर है. जानकारी के लिए बता दें कि Mumbai Indians IPL 2024 में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही थी. अपने होम ग्राउंड पर ये MI का पहला मुकाबला था. इस मैच को Mumbai ने 6 विकेटों से गवां दिया. इसके साथ ही MI की लगातार तीसरी हार थी.