Dhoni No-Look Shot- IPL का ज़िक्र जब-जब होता है, एक खिलाड़ी की चर्चा अपने आप होने लगती है. वो शक्ख और कोई नहीं बल्कि MS Dhoni हैं. अबकी बार Dhoni की चर्चा उनके अनोखे बैटिंग अंदाज़ को लेकर हो रही है. Dhoni का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Must Read- Rohit Sharma in CSK?- CSK की तरफ से Rohit के IPL में खेलने से जुड़ी बड़ी खबर
इस वीडियो में Dhoni NO-LOOK Shot खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.
Dhoni No-Look Shot
Viral: Watch MS Dhoni hits a “No-Look Six” in the nets
For more stories and videos, visit the Sports Tak website⬇️https://t.co/H5XWuscXHH@msdhoni @ChennaiIPL @IPL #MSDhoni #ChennaiSuperKings #CSK #MSD #IPL2024 #SportsTak pic.twitter.com/wB3YrrF0OE
— Sports Tak (@sports_tak) March 14, 2024
आपको बता दें IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा. पहले मैच में CSK और RCB की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. Dhoni की टीम CSK Chennai में तैयारी कर रही है. Dhoni का ये शॉट वाला वीडियो Chennai के मैदान का है. Dhoni जैसे ही ये Shot खेलते हैं, उसके बाद फैंस भयंकर हूटिंग करने लगते हैं.
आपको बता दें IPL 2024 MS Dhoni का आखिरी IPL माना जा रहा है. अगर वाकई ऐसा होता है तो Dhoni और उनके फैंस इस सीजन को काफी यादगार बनाना चाहेंगे.