Dhoni Batting vs DC Highlights IPL 2024- IPL के 13 मुकाबले में Chennai Super Kings का सामना Delhi Capitals से हुआ. इस मैच में CSK को हर का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद चेन्नई के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आए. इस मैच को Delhi Capitals में 20 रनों से जीत लिया. वहीं चेन्नई के फैंस की खुशी की वजह MS Dhoni की बल्लेबाजी थी. एक बार फिर से सभी ने MS Dhoni को उनके पुराने अंदाज में देखा.
इस मैच में Dhoni ने 16 गेंद का सामना किया और इन 16 गेंद पर अपने ही अंदाज में उन्होंने 37 रन बनाए. इस दौरान Dhoni के बल्ले से चार चौके और Dhoni Style में तीन छक्के निकले. Dhoni हालांकि नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए लेकिन फैंस कौन की बल्लेबाजी देखकर खूब मजा आया.
Watch- SuryaKumar Yadav के भाई कहे जाने वाले Mayank Yadav का Interview
Dhoni Batting vs DC Highlights IPL 2024
इस मैच में Delhi Capitals से पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 191 रन लगाए. दिल्ली के दोनों ओपनर में अच्छी शुरुआत इसके बाद में नंबर तीन पर आए बैटिंग करने के लिए ऋषभ पंत ने भी काफी लंबे समय के बाद एक अच्छी पारी खेली. Prithvi Shaw ने 27 गेंद पर 43 रनों की शानदार पारी खेली वहीं David Warner और Rishabh Pant दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वार्नर ने 35 गेंद पर 52 रन बनाएं जिसमें उनकी तरफ से 5 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं दूसरी तरफ Rishabh Pant के बल्ले से 32 गेंद पर 51 रन निकले जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए.
WATCH– VIDEO- वही लंबे बाल, वही फूर्ती और हवा में MSD- देखिए 42 साल के Dhoni का 22 साल के लड़के जैसा कैच
इसके जवाब में जब Chennai Super Kings बल्लेबाजी के लिए आई तो फिर Chennai Super Kings के दोनों ओपेनर्स फ्लॉप रहे. हालांकि Ajinkya Rahane और Daryl Mitchell ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की. इसके बाद जब MS Dhoni बल्लेबाजी के लिए आए तो उनके सामने तेज रस बनाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. Dhoni टीम को जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन Chennai Super Kings 20 रन पीछे रह गई और Delhi Capitals को इस सीजन की पहली जीत मिली.