Devon Conway Ruled Out of IPL 2024- IPL 2024 के शुरू होने के पहले Chennai Super Kings (CSK) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के एक दिग्गज Opener को चोट के चलते बाहर होना पड़ा है. इस खबर से CSK के फैंस के मन में मायूसी ला दी है।
Must Read- CSK को लेकर आई बड़ी खबर, देखिए कौन-कौन से खिलाड़ी पहुंचे Chennai… CSK Trainning for IPL 2024
Devon Conway Ruled Out of IPL 2024
IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है, और पहले मुकाबले में CSK और RCB आमने-सामने होगी. CSK के दिग्गज ओपनर Devon Conway को चोट लगी है और वो मई महीने तक के लिए बाहर हो गए हैं. इसकी वजह से टीम को एक बड़ा झटका लगा है (Devon Conway Ruled Out of IPL 2024).
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के लिए LSG में शामिल हुआ दिग्गज: IPL 2024 LSG Lastest News
How Devon Conway Ruled Out of IPL 2024?
आपको बता दें कि Chennai Super Kings IPL 2023 Winner है. इस सीजन में हुए फाइनल मुकाबले में टीम के लिए Devon Conway ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इस सीजन से पहले Conway की चोट ने उन्हें कम से कम 8 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर कर दिया है. Conway AUS vs NZ T20 Series के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए हैं. चोट इतनी गंभीर थी कि वो इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं आपए. उने बाएं अंगूठे में चोट लगी है जिसकी इस हफ्ते सर्जरी होगी.
ये भी पढ़ें- अब BCCI करेगी और बड़ा खेला, Shreyas Iyer – Ishan Kishan IPL Ban!
IPL 2024 Schedule
इस साल देशभर में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके देखते हुए इस बार IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा. इकसे लिए IPL Governing Body ने अभी 21 मैचों का Schedule जारी किया है. इसके चलते अभी 7 अप्रैल तक के मुकाबलों की तारीखें आई हैं और बाकि IPL 2024 Schedule लोकभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी किया जाएगा.
Good information 👍