CSK Opener Ruled out of IPL 2024- IPL 2024 में अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं. Chennai Super Kings ने इस सीजन में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं चेन्नई के लिए अब एक बुरी खबर आई है. Chennai Super Kings के Devon Conway IPL 2024 पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
WATCH- Dinesh Karthik ने की छक्के-चौकों की बरसात, 35 गेंदों में बना डाले 83 रन
CSK Opener Ruled Out of IPL 2024
IPL 2024 शुरू होने से पहले ही खबर आई थी कि Conway चोटिल हो चुके हैं. अपनी चोट के चलते वो IPL 2024 की शुरुआत से ही टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे. Chennai Super Kings ने अब तक जो अपना प्रदर्शन किया है उसमें Conway की कमी बहुत ज्यादा नहीं खाली है. CSK ने IPL 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, इन 6 मुकाबले में CSK की टीम को 4 मैचों में जीत मिली है वहीं 2 मुकाबले CSK को गवाने पड़े हैं
NEWS
Devon Conway ruled out #TATAIPL 2024 due to an injury, Chennai Super Kings add Richard Gleeson to the squad.
Details https://t.co/5Wv7bO3nUh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
Read More- IPL के बीच खबर- Hardik Pandya को भाई ने लगाया करोड़ों रुपये का चूना, दे दिया धोखा
बात करें IPL 2023 की तो डिमांड कॉन्वेंट लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचा था. साथ ही फाइनल मुकाबले में भी डिमांड कौन है और Ruturaj Gaikwad ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. ऐसे में Conway के बाहर हो जाने से टीम को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन कहीं ना कहीं टीम के लिए ये एक झटके वाली बात तो है.
Conway AUS vs NZ T20 Series के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए हैं. चोट इतनी गंभीर थी कि वो इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं आपए थे. उन्हें बाएं अंगूठे में चोट लगी है जिसकी इस हफ्ते सर्जरी होगी.