BCCI Contract to Mayank Yadav- IPL 2024 में Mayank Yadav एक ऐसे अकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है. मयंक यादव ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया है. वहीं अब मयंक यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. BCCI Mayank Yadav को लेकर एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. इस फैसले के बाद मयंक यादव को BCCI Contract मिल जाएगा. बीसीसीआई इसकी तैयारी कर रही है यानि कि मयंक यादव BCCI की टीम में आ जाएंगे.
Must Read- Analysis of Virat Kohli’s Slow Innings vs SRH- 29 रन बनाने में खेली 38 गेंदें
BCCI Contract to Mayank Yadav
बीसीसीआई से Bowling Contract मिलने के बाद Mayank Yadav NCA (National Cricket Academy) में ही तैयारी करेंगे. उनकी इंजरी का हर तरह का इलाज BCCI ही कराएगी साथ ही रिहैब भी NCA में होगा. इसके अलावा उनका पूरा Work Load Management भी NCA के जरिए ही तय किया जाएगा. इस बात की जानकारी BCCI सूत्र से मिली है.
देखिए Viral Video- आखिरकार Rinku को मिल ही गया Virat Kohli का Bat
“Mayank को जल्द ही Pace Bowling Contract दे दिया जाएगा और ऐसा होते ही BCCI उनकी तैयारी कराएगी और मोनिटर करेगी. National Selection Committee और Indian Team Management आने वाले सयम के लिए मयंक यादव को तैयार करेगी.”
Indian cricket’s newest sensation, Mayank Yadav, is set to receive a pace-bowling contract from the BCCI#mayankyadav
Read: https://t.co/1Biamj83auhttps://t.co/1Biamj83au
— WION Sports (@WIONSportsNews) May 2, 2024
अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ क्यों. दरअसल IPL 2024 में मयंक यादव शुरुआती ती मुकाबले खेलने के बाद चोटिल हो गए जिसके चलते उन्हें लगभग 3 हफ्तों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था. इसके बाद उनका रिहैब हुआ ऐर फिर Mumbai Indians के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उनकी वापसी हुई. इस मैच में उन्होंने 3.1 ओवर गेंदबाजी की और फिर एक बार वो चोटिल हो गए.
Video- Rishabh Pant के शॉट पर Cameraman को लगी गेंद, देखिए वीडियो में Rishabh…
वहीं Mayank ने इस सीजन अपनी गति से सभी को काफी प्रभावित किया था. उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद उन्हें T20 World Cup के लिए टीम में शामिल करने की भी बात हो रही थी लेकिन उनकी चोट ने काम खराब कर दिया था. मयंक की गेंदबाज़ी से प्रभावित होकर BCCI ने उन्हें Bowling Contract देने की तैयारी की है.