Ban on Hardik Pandya After Defeat vs LSG- IPL 2024 के 48वें मैच में Mumbai Indians और Lucknow Super Giants की भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में LSG ने 4 विकेटों से जीत दर्ज कर ली. वहीं MI को इस सीजन की ये 7वीं हार मिली. इस हार के साथ Mumbai Indians के कप्तान Hardik Pandya पर बैन होने के संकट मंड रहा रहे हैं.
Must Read- CSK को बड़ा झटका, चोट के बाद Ruturaj कुछ मैचों के लिए बाहर!
दरअसल मैच के बाद खबर आई कि Hardik Pandya पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना Slow Over-Rate से गेंदबाज़ी करने के लिए लगा है. IPL 2024 में MI की तरफ से ऐसा दूसरी बार हुआ है.
Ban on Hardik Pandya After Defeat vs LSG
“Mumbai के कप्तान Hardik Pandya पर Slow Over-rate का जुर्माना लगाया गया है. क्योंकि ये MI की तरफ से इस सीजन में दूसरी बार हुआ है इसलिए हार्दिक पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही Playing 11 के सभी खिलाड़ियों को 6 लाख रुपये या 25% मैच फीस (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है”.
Read More- T20 World Cup BREAKING- Team India का ऐलान, देखिए ये हैं 15 खिलाड़ी
जानकारी के लिए बता दें कि अगर इस सीजन में MI ने एक बार और Slow Over-rate से गेंदबाज़ी की तो फिर Hardik Pandya पर एक मैच का Ban भी लग सकता है.
LSG vs MI के बीच हुए इस मुकाबले में MI की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप दिखी. टीम ने 20 ओवर में 144 रन बनाए. MI की तरफ से Ishan Kishan ने 36 गेंदों में 32 रन, Nehal Wadhera ने 41 गेंदों में 46 रन, और Tim David ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.
Video- Rishabh Pant के शॉट पर Cameraman को लगी गेंद, देखिए वीडियो में Rishabh…
LSG ने 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट गंवाकर 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैच जीत लिया. इस जीत के साथ LSG 10 में 6 मुकाबले जीतकर अब IPL 2024 की Points Table में तीसरे स्थान पर आ गई है. LSG के खाते में अभी 12 अंक हैं. वहीं दूसरी तरफ MI है जिसने इस सीजन सिर्फ 3 मैच जीते हैं और टीम के खाते में अभी 6 अंक है.