Akash Madhwal Ignores Hardik Pandya- IPL 2024 में Mumbai Indians और Punjab Kings के बीच हुए 33वें मुकाबले में MI को जीत मिली. MI ने मुकाबले में PBKS को 9 रनों से मात देकर IPL 2024 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. वहीं दूसरी तरफ इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Must Read- बीच IPL में CSK को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ मैच जिताऊ Opener
Akash Madhwal Ignores Hardik Pandya
आखिरी ओवर में Punjab Kings को जीतने के लिए 12 रनों की जरूरत थी. MI की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने के लिए Akash Madhwal को बुलाया गया. आकाश ने इस ओवर की शुरुआत वाइड गेंद के साथ की. अब PBKS को जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे. तभी Rohit Sharma और Hardik Pandya दोनों Akash Madhwal के पास चर्चा के लिए आए.
Akash Madhwal ने फील्ड चेंज करनी चाही और इसके लिए उन्होंने हार्दिक पंड्या से नहीं बल्कि रोहित से बात की. रोहित उनको कुछ समझाने लगे वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या भी अपना सुझाव दे रहे थे. वहीं माधवाल ने उन्हें छोड़कर Rohit से ही सुझाव लेना जारी रखा. इसके बाद Akash ने गेंद फेंकी और उस पर Rabada ने शोट खेला. इस पर रन दौड़ते हुए Rabada रन आउट हो गए और इस मैच को Mumbai Indians ने जीत लिया.
देखिए Akash ने Hardik को कैसे किया Ignore
Akash Madhwal talking to Rohit Sharma. Meanwhile, Hardik Pandya be like “mai captain hu.. mujhe se bhi koi poochh lo..” pic.twitter.com/qnsKpPZsZn
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) April 19, 2024
Must Read- BCCI Selectors की Rohit Sharma के साथ हुई Meeting, T20 WC से Hardik की छुट्टी?
Ashutosh की शानदार बल्लेबाज़ी
इस मैच में पहले बाल्लेबाज़ी करते हुए Mumbai Indians ने 192 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी Punjab Kings की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए Ashutosh Sharma ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की. उन्होंने MI के मुंह से इस मैच को लगभग निकाल ही लिया था. Ashutosh ने सिर्फ 28 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले थे. हालांकि उनके आउट होने के बाद MI को इस मैच को जीतने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी.