Aakash Chopra on Pat Cummins- 4 मार्च को Sunrisers Hyderabad ने बड़ा ऐलान कर दिया. टीम ने IPL 2024 के लिए अपना नया कप्तान घोषित कर दिया. अब SRH के नए कप्तान Pat Cummins होंगे. SRH के इस फैसले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर Aakash Chopra ने सवाल उठाए हैं. SRH ने IPL 2024 के लिए हुए ऑक्शन में Pat Cummins को 20 Cr. रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन Aakash Chopra का मानना है कि Pat Cummins टीम की कप्तानी करने के लिए योग्य नहीं हैं.
अपने Youtube Channel पर उन्होंने जो वीडियो अपलोड किया है उसमें उन्होंने इस बारे में बात की है. पूर्व क्रिकेटर का मनना है कि Cummins के IPL Stats अच्छे नहीं हैं. ना तो वो नई गेंद से साथ अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं और ना ही पुरानी गेंद से विकेट ले पाएं हैं. यानि कि वो Death Overs में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.
Aakash Chopra on Pat Cummins
उन्होंने कहा, “आपने पैट कमिंस को कप्तान बनाया है, लेकिन क्या आपने उनके हालिया आईपीएल नंबर देखे हैं? ध्यान से देखिये, वह बहुत रन देते हैं और बल्ले से भी उतने रन नहीं बनाते. केवल चार विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। वह ना तो पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं और ना ही डेथ ओवरों में.”
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के लिए LSG में शामिल हुआ दिग्गज: IPL 2024 LSG Lastest News
साथ ही आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि Cummins की जगह उनके देश की T20 टीम में भी नहीं बनती है. आकाश चोपड़ा ने कहा, “यदि वो उन सभी कामों को नहीं करने जा रहा है, तो आप अपने विदेशी संसाधनों का 25 फीसदी पैसा एक ऐसे खिलाड़ी पर खर्च कर रहे हैं, जिसकी आईपीएल में XI में जगह की 100% गारंटी नहीं थी. यही कारण है कि पैट कमिंस उस टीम के कप्तान नहीं हैं, जहां 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलते हैं. हालांकि, उन्होंने विश्व कप तो जीता है, लेकिन टी20 नहीं.”
SRH के Management पर भड़के Aakash Chopra
Aakash Chopra on Pat Cummins- इसके बाद Aakash Chopra ने कहा कि SRH के Management ने Aiden Markarm को एक ही सीजन के बाद कप्तानी से हटा दिया. उन्होंने कहा, “एडन मार्करम नाम का एक खिलाड़ी है, जिसने सनराइजर्स फ्रेंचाइजी को काफी फायदा पहुंचाया। उन्होंने SA20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को लगातार दो वर्षों तक चैंपियन बनाया। हालांकि, यहां उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है। उन्होंने कुल मिलाकर एक साल कप्तानी की, जहां मुझे लगा कि काफी भ्रम की स्थिति है।”
ये भी बढ़ें- अब BCCI करेगी और बड़ा खेला, Shreyas Iyer – Ishan Kishan IPL Ban!