Rohit Sharma और MI में तनातनी की खबरों के बीच CSK के पूर्व दिग्गज का बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. खबर है Rohit Sharma के Chennai Super Kings में शामिल होने से जुड़ी. हो सकता है कि आप Rohit Sharma को CSK की तरफ से खेलते हुए देखें.
Must Read- Rohit Sharma Out of IPL 2024? रोहित को लेकर आ रही है बुरी खबर! Mumbai Indians vs Rohit Sharma
Rohit Sharma in CSK?
IPL 2024 से पहले Mumbai Indians ने Rohit Sharma से कप्तानी लेकर Hardik Pandya को टीम का नया कप्तान बना दिया. इसके बाद से खबरें आ रही हैं कि Rohit इस फैसले से खुश नहीं हैं, और इसके बाद से Hitman और MI के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन सबके बीच ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL 2024 MS Dhoni के करियर का आखिरी IPL हो सकता है. ऐसे में CSK के पूर्व खिलाड़ी Ambati Rayudu ने एक बयान दिया है.
Read More- Rohit Sharma की चोट इतनी गंभीर… BCCI से आया बड़ा Update | Rohit Sharma Injury Update
Rayudu ने कहा है कि अगर IPL 2024 Dhoni का आखिरी IPL है तो वो चाहते हैं कि Rohit IPL 2025 में CSK की तरफ से खेंले.
Rayudu ने कहा “मैं भविष्य में उसे CSK के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं। उसने Mumbai Indians के लिए लंबे समय तक खेला है। ये अच्छा होगा यदि वो CSK के लिए खेल सके और वहां भी जीत सके। ये (CSK में कप्तानी) उस पर है। Rohit के पास है उस कॉल को लेने का अधिकार अर्जित किया। ये उसका फैसला है कि वो नेतृत्व करना चाहता है या नहीं.”
Read More- INSIDE STORY- Rohit Sharma ने कह दिया- एक साल तक Ishan Kishan को टीम इंडिया में नहीं खेलने देंगे
Rohit Sharma के लिए CSK एक बेहतर विकल्प
Mumbai Indians Team Management ने Hardik को कप्तान टीम का भविष्य देखते हुए बनाया है. हालांकि इस बात से Mumbai Indians के फैंस काफी निराश हैं कि Rohit से कप्तानी ले ली गई है. वहीं दूसरी तरफ बीते कईं सीजन में ये देखा गया है कि Senior खिलाड़ी CSK में काफी खुश रहते हैं. सीनियर खिलाड़ियों को CSK ज्यादा तवज्जो मिलता है. ऐसे में CSK का माहोल Rohit Sharma को काफी भाएगा.