Ashwin in CSK for IPL 2025- IPL 2025 से जुड़ी और CSK को लेकर एक बड़ी खबर आई है. R Ashwin की Chennai Super Kings में ऐंट्री हो गई है. ऐसे में अगर R Ashwin आपको चेन्नई के लिए खेलते हुए दिखाई दें तौ चौंकिएगा नहीं. अश्विन ने एक बार फिर से इंडिया सीमेंट्स से जुड़ गए हैं. इसके साथ ही उन्हें CSK के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है. अश्विन को CSK के लिए हाई परफॉर्मेंस सेंटर का चीफ बनाया है.
Ashwin in CSK for IPL 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि अश्विन आने वाले सीजन से पहले जो ऑक्शन होगा उसमें वो चेन्नई के साथ जुड़ेंगे. ऐसे में Rajasthan Royals अश्विन को रिटेन नहीं कर पाएगी. अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए हर टीम चार खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में अश्विन के रिटेन होने की संभावना काफी कम है.
Read More- “उसे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है…” Gambhir को Head Coach बनाने पर Wasim Akram का बयान
सीएसके सीईओ के विश्वनाथन ने कहा, “यह पूरी तरह से नीलामी की गतिशीलता पर निर्भर करता है, क्योंकि हम इस पर नियंत्रण नहीं रख सकते। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या अवसर खुद ही सामने आता है।” उन्होंने आगे बताया, “सबसे पहले अश्विन हमारे हाई परफॉरमेंस सेंटर की जिम्मेदारी संभालेंगे और इसके क्रिकेट संबंधी कामों को संभालेंगे, जिसमें कार्यक्रम और बाकी सब शामिल है।”
सीएसके के सीईओ ने पुष्टि करते हुए बताया, “हमने उन्हें वापस साइन कर लिया है। वह अब CSK वेंचर का हिस्सा हैं और TNCA फर्स्ट-डिवीजन में इंडिया सीमेंट्स टीम के लिए भी खेलेंगे।”
Must Read- T20 World Cup से ठीक पहले Pakistan ने की India की नकल
जानकारी के लिए बता दें कि अश्विन कापी लंबे समय तक CSK के लिए खेल चुके हैं. IPL 2009 में उन्होंने CSK के लिए पहली बार IPL में हिस्सा लिया था. वहीं 2015 तक वो टीम का हिस्सा ही रहे थे. ऐसे में एक बार फिर से वो टीम में शामिल होते दिखेंगे तो फिर इसे उनकी घर वापसी कहा जा सकता है.
Want to make money online? Visit- diu win games