Starc Hints to leaving ODI Cricket- Kolkata Knight Riders ने IPL 2024 के खिताब को अपने नाम कर लिया. KKR ने फाइनल मुकाबले को 8 रनों से अपने नाम कर लिया. इस सीजन KKR की जीत में अहम भुमिका तेज गेंदबाज़ Mitchell Starc ने निभाई. इस जीत के बाद स्टार्क ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. स्टार्क ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने के संकेत दिए हैं.
Read More- “उसे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है…” Gambhir को Head Coach बनाने पर Wasim Akram का बयान
Starc Hints to leaving ODI Cricket
Mitchell Starc ने कहा- “पिछले नौ सालों में, मैंने अपने देश को प्राथमिकता दी है। मैंने खुद को अपने शरीर को आराम देने और अपनी पत्नी के साथ क्रिकेट से दूर कुछ समय बिताने का मौका दिया है, इसलिए निश्चित रूप से पिछले नौ सालों से मेरा दिमाग इसी पर केंद्रित है.”
“देखिए, अब मैं निश्चित रूप से अपने करियर के आखिरी दौर के करीब हूं. मैं एक फॉर्मेट छोड़ने का फैसला ले सकता हूं. अगले ODI वर्ल्ड कप से पहले अभी काफी समय है और फिर चाहे वो फॉर्मेट में मैं खेलू या नहीं, हो सकता है ज्यादा फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट के लिए दरवाजे खोलें.”
Must Read- T20 World Cup से ठीक पहले Pakistan ने की India की नकल
मिचेल स्टर्क ने आगे कहा- “मैंने इस सीजन को काफी एंजॉय किया है. ये काफी शानदार रहा और खास बात ये रही कि ये वर्ल्ड कप से पहले हुआ. ये भी फायदे वाली बात रही कि इस टूर्नामेंट में काफी बढ़िया खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिला. पता नहीं अगले सीजन क्या कार्यक्रम करेगा लेकिन उम्मीद है कि अगले साल मैं KKR के लिए वापस खेलूंगा और सबसे ज्यादा विकेट लूंगा.”
जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2024 के लिए KKR ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन स्टार्क ने 14 मैचों में 17 विकेट हासिल किए. KKR की इस जीत में स्टार्क ने खास योगदान दिया. IPL 2024 के आखिरी दौर में KKR के लिए Mitchell Starc ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और टीम के खिताब जिताया.