Wasim Akram on Gautam Gambhir as Head Coach- BCCI ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक BCCI ने गौतम गंभीर से हेड कोच के लिए आवेदन करने को कहा है. वहीं गंभीर को कोच बनाए जाने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी राय दी है.
READ MORE- T20 World Cup से ठीक पहले Pakistan ने की India की नकल
Wasim Akram on Gautam Gambhir as Head Coach
गौतम गंभीर को कोच बनाए जाने को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि हेड कोच के लिए गंभीर सबसे सटीक हैं.
“हां, वो सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं. ये इस पर निर्भर करता है कि गौतम इसे स्वीकार करते हैं या नहीं. उन्होंने राजनीति भी छोड़ दी है क्योंकि इसमें बहुत अधिक समय लगता है. ये एक समय लेने वाला काम है. वो बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें एहसास हुआ कि ये आसान नहीं है, उनकी दो प्यारी बेटियां हैं.”
“गौतम बहुत सरल हैं. सीधे-सादे हैं. कोई मुश्किल व्यक्ति नहीं हैं. लेकिन वो स्पष्ट रूप से, स्पष्ट रूप से बोलते हैं और दो बार नहीं सोचते हैं, एक ऐसा गुण जो भारतीय क्रिकेट संस्कृति का हिस्सा नहीं है. हमारी संस्कृति में, हम ऐसी बातें कहते हैं जो लोगों को अपमानजनक ना लगे. लेकिन गौतम वो इंसान है, जिसे अगर कोई बात पसंद नहीं है, तो वो आपके मूंह पर कह देगा. यही उसका गुण है और यही कारण है कि हर कोई उसे पसंद करता है. वो कुछ समय काफी अग्रैसिव हो जाता है, लेकिन वो ऐसा ही है. वो टीम के अंदर भी अग्रैशन ला सकता है, लेकिन ये सब उस बात पर निर्भर करेगा कि वो ये पद लेने के लिए राज़ी होता है या नहीं.”
MUST READ- BREAKING NEWS- T20 World Cup से पहले Hardik Pandya पर लगा Ban
Team India के Head Coach बनने की Justin Langer ने जताई इच्छा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ और पूर्व कोच Justin Langer भी हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. मौजूदा समय में वो Lucknow Super Giants के हेड कोच हैं. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच रह चुके हैं. इसके चलते Justin Langer के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम को कोचिंग देने का भी तजुर्बा है.
MUST READ- जानिए Head Coach पद के लिए Reapply करने पर क्या बोले Rahul Dravid
आवेदकों में Ricky Ponting का भी नाम शामिल
बताया जा रहा है कि BCCI में Team India Head Coach के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिग भी टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए काफी इच्छुक हैं. मौजूदा समय में पॉटिंग Delhi Capitals के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं. बात करें Ricky Ponting के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की तो उनकी कप्तानी में वो ऑस्ट्रेलिया को 5 ICC खिताब जितवा चुके हैं. इनमें 3 बार लगातार ICC World Cup (1999, 2003, 2007) है, और दो बार ICC Champions Trophy (2006, 2009) है.