CSK Trainning for IPL 2024- IPL 2024 की तैयारियों में सभी टीमें जुट चुकी है. Chennai Super Kings ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी. टीम ने Deepak Chahar की मौजदगी में ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ. आपको बता दें कि IPL 2024 का आगाज़ 22 March से होना है और CSK की नज़रें छठीं बार खिताब अपने नाम करने पर होंगी.
Home is where the heart belongs! 💛 Day 1 of Anbuden Arrivals! 🦁🥳#DenComing pic.twitter.com/2McNqsJsB6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 1, 2024
CSK Training for IPL 2024
Tamil Nadu Cricket Association ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी कि स्थानीय खिलाड़ियों का पहला जत्था शुक्रवार को चेन्नई पहुंच चुका है, अगले कुछ दिनों में और खिलाड़ों के आने की उम्मीद है।
MUST READ- IPL 2024 के लिए LSG में शामिल हुआ दिग्गज: IPL 2024 LSG Lastest News
इससे पहले CSK टीम के जरिए भी खिलाड़ियों के कैंप के लिए पहुंचने की खबर आई थी। मिली जानकारी के मुताबिक सिमरजीत सिंह (तेज गेंदबाज), राजवर्धन हंगरगेकर (ऑलराउंडर), मुकेश चौधरी (तेज गेंदबाज), प्रशांत सोलंकी (स्पिनर), अजय मंडल (ऑल-राउंडर) और दीपक चाहर (तेज गेंदबाज) का नाम शामिल है.
Home is where the heart belongs! 💛 Day 1 of Anbuden Arrivals! 🦁🥳#DenComing pic.twitter.com/2McNqsJsB6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 1, 2024
ये भी पढ़ें- BREAKING NEWS- IPL 2024 से पहले CSK को बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर | IPL 2024 News
MS Dhoni पर बड़ा Update
इस कैंप के लिए CSK के कप्तान MS Dhoni अभी इस कैंप के लिए चैन्नई नहीं पहुंच पाए हैं. Dhoni फिलहाल अपनी पत्नी साक्षी के साथ अंबानी परिवार में हो रही शादी में गए हुए हैं।
Home is where the heart belongs! 💛 Day 1 of Anbuden Arrivals! 🦁🥳#DenComing pic.twitter.com/2McNqsJsB6
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 1, 2024
Deepak Chahar भी हुए शामिल (CSK Trainning for IPL 2024)
चैन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज Deepak Chahar बीते कुछ IPL Seasons में टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. बीते काफी समय से Deepak Chahar चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे थे. चोट ठीक होने के बाद IND vs SA सीरीज के लिए दीपक चहर को चुना गया था लेकिन अचानक पिता की तबियत खराब बोने के कारण Deepak Chahar इस सीरीज के लिए नहीं जा पाए थे.