Rohit Sharma not in MI Retention List- IPL 2024 के लिहाज से देखें को Mumbai Indians का दूसरा नाम Controversy मालूम होता है. IPL के इस सीजन में अगर किसी टीम की चर्चा सबसे ज्यादा है तो वो MI ही है. सथा ही फैंस भी Rohit Sharma को कप्तानी से हटाए जाने पर MI मैनेजमेंट से काफी नाराज़ हैं. वहीं अब रोहित शर्मा से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है जो फैंस की नाराज़गी को और ज्यादा बढ़ा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल होने वाले IPL Mega Auction में MI Rohit Sharma को रीलीज कर देगी. यानि Mumbai Indians की Retention List में Rohit का नाम शामिल नहीं होगा.
MUST WATCH- VIDEO- देखिए कैसे LSG के मालिक ने शर्मनाक हार के बाद कप्तान KL Rahul को लताड़ा
Rohit Sharma not in MI Retention List
MI अपने सीनिर खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखने के लिए जानी जाती है. Sachin Tendulkar, Kerion Pollar, Lasith Malinga ऐसे कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं जो MI की तरफ से खेलते थे लेकिन जब खेलना छोड़ा तो MI ने इन्हें अपने साथ जोड़ लिया था. वहीं दूसरी तरफ अब Rohit Sharma हैं जिनकी कप्तानी में टीम 5 बार IPL खिताब जीती है लेकिन अब Rohit को लेकर टीम का रुख बदला हुआ सा दिख रहा है.
MUST READ- बीच IPL में Fans की वजह से Mumbai Indians को लेना पड़ा बड़ा फैसला, Captain Hardik को….
दूसरी KKR vs MI मुकाबले से ठीक पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि KKR ने इस वीडियो को तुरंत हटा भी दिया लेकिन तब कर फैंस ने वीडियो डाउनलोड कर लिया था. Rohit Sharma ने इस वीडियो में अपने दिल की कहते हुए नज़र आ हैं. Rohit बता रहे थे कि Mumbai Indians में कैसे सब कुछ बदल गया है. इस वीडियो में Rohit Sharma साफ तौर पर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “MI में एक एक चीज बदल रही है. मेरा क्या है, मेरा तो ये आखिरी है”.
मुंबई इंडियंस के खेमें में सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरे IPL 2024 शुरू होने से पहले ही आने लगी थी. इसके बाद जब सीजन का आगाज़ हुआ तो फिर ये खबरें और बढ़ने लगीं. खबर यहां तक आई कि कप्तान Hardik Pandya को लेकर टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने MI Management से शिकायत तक की थी. अब इन सब के बाद में IPL 2025 में Rohit किस टीम से खेलेंगे ये अपने आप में देखने वाली बात होगी.
MUST READ- IPL 2025 में इस टीम की कमान संभालेंगे Rohit Sharma…
IPL 2024 में MI का खराब प्रदर्शन
Mumbai Indians ने IPL 2024 में अब तक कुल13 मुकाबले खेले हैं. इन 13 मुकाबलों में टीम को सिर्फ चार मुकाबले जीते हैं. वहीं 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम के खाते में अभी 8 अंक हैं. इसके साथ ही MI IPL 2024 के Play-offs की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
जीते हुए 4 मुकाबलों में Mumbai Indians ने Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore, Punjab Kings और Sunrisers Hyderabad को हराया है. कुलमिलाकर अगर बात की जाए तो Mumbai Indians का इस सीजन काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है.
MUST READ- Hardik-Rohit में घमासान- दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो Sachin ने किया बीच-बचाव
मुंबई इंडियंसका स्क्वॉड (Mumbai Indians Squads)
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, टोमारियो शेफर्ड, गेटाल्ड कोएत्ज़ी, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा ।