Rohit Sharma Likely to Join LSG- IPL 2024 में जितनी चर्चा Mumbai Indians की हुई है उतनी किसी और टीम की नहीं हुई. टीम के फैंस को Rohit Sharma को कप्तानी से हटाए जाने का फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया था. इसके कारण टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं अब रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर आई है. बताया जा रहा है कि IPL 2025 से पहले होने वाले Mega Auction में Rohit Lucknow Super Giants में शामिल हो सकते हैं.
VIDEO- देखिए कैसे LSG के मालिक ने शर्मनाक हार के बाद कप्तान KL Rahul को लताड़ा
Rohit Sharma Likely to Join LSG
बीती रात खबर आई कि LSG IPL 2025 के लिए KL Rahul को रीटेन नहीं करेगी. ऐसे में LSG को एक बड़े खिलाड़ी के साथ-साथ नए कप्तान की भी तलाश होगी. वहीं दूसरी तरफ ये खबर पहले ही आ चुकी थी कि Rohit का Mumbia Indians के लिए IPL 2024 आखिरी सीजन है. ऐसे में Rohit Sharma को भी नई टीम की तलाश होगी.
MUST READ- MI BREAKING- Rohit Sharma ने लिया हैरान करने वाला फैसला
जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2024 के 57वें मुकाबले में LSG को मिली हार के बाद टीम के मालिक, KL Rahul से काफी ज्यादा नाराज़ थे. इस मैच को LSG ने 10 विकेटों से गवां दिया था. एक तरफ जहां LSG पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना पाई थी, वहीं दूसरी तरफ SRH ने 9.4 ओवरों में ही 167 रन बना कर मैच जीत लिया था.
इस मैच के बाद LSG के मालिक Sanjiv Goenka अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी निराश थे. मैच के बाद वो KL Rahul पर बिफरते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद अगले दिन सूत्रों के हवाले से खबर आई कि अगर KL Rahul अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देने चाहते हैं तो वो सिर्फ बतौर बल्लेबाज़ खेल सकते हैं. अगर राहुल ऐसा करते हैं को टीम मैनजमेंट को इससे कोई भी परेशानी नहीं होगी.
Must Read- Hardik-Rohit में घमासान- दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो Sachin ने किया बीच-बचाव
LSG के IPL 2024 के Play-offs से पहले सिर्फ दो मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में अगर KL Rahul टीम की कप्तानी नहीं करते है तो Krunal Pandya या Nicholas Pooran को टीम की कमाल सौंपी जा सकती है.