Indian Team for T20 World Cup 2024- ICC T20 World Cup 2024 के लिए जल्द ही Team India का ऐलान हो जाएगा. इसके लिए BCCI Chief Selector Ajit Agarkar और Rohit Sharma की दिल्ली में एक मुलाकात हुई. ये एक अनौपचारिक बैठक थी जिसमें टीम को लेकर सिलेक्टर कप्तान रोहित की सोच जानना चाह रहे थे.
Indian Team for T20 World Cup 2024
इस बैठ के बाद T20 World Cup के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया से जुड़ी कुछ अहम खबर निकलकर आई. ESPN Cricinfo में छपी खबर के मुताबिक T20 WC के लिए टीम के Top-4 खिलाड़ी पक्के हो चुके हैं. वहीं टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ को लेकर भी एक बड़ी खबर आई है.
MUST READ- ‘T20 World Cup Team में Shivam Dube’- पढ़िए पूरी खबर
IPL 2024 में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन BCCI ऐसे खिलाड़ियों को T20 World Cup में मौका नहीं देना चाहती. BCCI का मानना है कि T20 WC के लिए ऐसे खिलाड़ियों को नहीं चुना जाएगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को साबित नहीं किया है.
वहीं BCCI ने World Cup के लिए अपने Top-4 खिलाड़ी लगभग पक्के कर लिए हैं. Top-4 खिलाड़ियों में Captain Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli और Suryakumar Yadav का नाम शामिल है. यानि BCCI Rohit और Yashasvi Jaiswal से ही पारी की शुरुआत कराने के मुड में दिखाई दे रही है. वहीं नंबर 3 पर विराट और नंबर चार पर SKY ही होंगे.
Must Read- Indian Squad for T20 World Cup- ये 10 खिलाड़ियों का नाम पक्का, Rohit, Virat, Surya…
वहीं बात करें Wicket-Keeper की तो इस लिस्ट में Sanju Samson का नाम लिस्ट पर सबसे पहले माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ उनकी हिटिंग बल्लेबाज़ी है. दूसरे नंबर पर Rishabh Pant का नाम बताया जा रहा है. ऐसे में KL Rahul और Ishan Kishan की T20 World Cup के लिए टीम में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है. जानकारी के लिए बता दें कि 1 जून से शुरू होने वाले T20 World Cup के लिए सभी देखों को 1 मई तक अपनी टीमों का ऐलान करना है.