Indian Squad for T20 World Cup- 1 जून से T20 World Cup 2024 का आगाज होना है और इसके लिए Indian Team Selection होना है. वहीं World Cup के लिए भारतीय टीम के लगभग 10 खिलाड़ियों का नाम तय माना जा रहा है. इसके लिए BCCI को 1 मई तक Indian Team का ऐलान करना है. Team India के सिलेक्शन के लिए BCCI सिलेक्टर्स, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की बैठक 28 मई को हो सकती है.
Must Read- कब होगी Mayank Yadav की वापसी? Team Management ने दी जानकारी
Indian Squad for T20 World Cup
दैनिक जागरण अखबार के मुकाबिक तय माने जा रहे खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव का नाम शामिल है. हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं ये मौजूदा IPL में उनका प्रदर्शन तय करेगा. फिलहाल Hardik Pandya अब तक हुए मुकाबलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
10 confirmed players for the 2024 T20 World Cup if fit (Abhishek Tripathi/Dainik Jagran):
Rohit (C), Kohli, Pant, Surya, Bumrah, Jadeja, Arshdeep, Siraj, Kuldeep and Hardik (depends on IPL performance). pic.twitter.com/weYJ2pnkZa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2024
Video- Akash Madhwal ने किया हार्दिक को अनदेखा, Rohit से की बात
इन दोनों के अलावा Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal में से भी कोई बल्लेबाज़ को चुना जाना है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए शुभमन गिल की दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जैसवाल ने IPL के पहले लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों को 15 खिलाड़ियों में शामिल किया जाए तो फिर Shivam Dube के लिए परेशानी वाली बात हो सकती है.
वहीं दूसरी तरफ अगर World Cup Team में Hardik Pandya का चयन नहीं होता है तो फिर All-Rounder के रूप में Shivam Dube को चुना जा सकता है. हालांकि IPL 2024 में Shivam बतौर Impact Player ही खेले हैं. इस IPL में उन्होंने से सिर्फ बल्लेबज़ी की है, उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है, ऐसे में Shivam Dube की गेंदबाज़ी को लेकर सिलेक्टर्स के मन में सवाल हो सकता है.
Must Read- BCCI Selectors की Rohit Sharma के साथ हुई Meeting, T20 WC से Hardik की छुट्टी?
जानकारी के लिए बता दें कि BCCI Selection मीटिंग 28 April को दिल्ली में हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 27 अप्रैल को DC vs MI मुकाबला होना है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित और Selection Committee के हेड अजीत अगरकर भी छुट्टियों से लौटकर दिल्ली ही आएंगे.