Indian Squad for T20 World Cup 2024- 1 जून से T20 World Cup 2024 शुरू होने वाला है. T20 WC के लिए BCCI ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले हफ्ते BCCI Selectors, कप्तान Rohit Sharma और भारतीय टीम के हेड कोच Rahul Dravid की एक बैठक हुई. इस बैठक में Team Selection के साथ-साथ Team Combination पर भी चर्चा शुरू हुई. T20 World Cup में Rohit- Virat Kohli के रोल को लेकर भी बात हुई.
Must Read- BCCI Selectors की Rohit Sharma के साथ हुई Meeting, T20 WC से Hardik की छुट्टी?
Indian Squad for T20 World Cup 2024
इस बैठक में चर्चा हुई कि अगर Virat और Rohit ओपनिंग करेंगे तो फिर प्लेइंग 11 में Yashasvi Jaiswal की जगह नहीं बन पाएगी. अगर ऐसा होता है तो Suryakumar Yadav नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे. वहीं दूसरी ओर मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो IPL 2024 के आधार पर Shubhman Gill की दावेदारी यशस्वी जायसवाल से ज्यादा मजबूद दिखाई दे रही है.
IPL 2024 में दोनों खिलाड़ियों ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों ने ओपनिंग करते हुए अच्छा खेल दिखाया है. एक तरफ जहां Virat Kohli ने 7 मुकाबलों में 361 रन बना दिए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक हैं. वहीं दूसरी तरफ Rohit Sharma ने 6 मैचों में 261 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और टीम को तेज शुरुआत देने वाली अच्छी पारियां शामिल है.
टी20 विश्व कप टीम पर मुंबई में हुई बैठक के मुख्य बिंदू
विराट ने खुद के खेलने पर मांगी थी स्पष्टता
विराट और रोहित अगर ओपनिंग करेंगे तो यशश्वी को मुश्किल होगी
आइपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए वैकल्पिक ओपनर को लेकर फिलहाल गिल भारी
रेयान पराग पर हैं चयनकर्ताओं की नजरें
मयंक की चोट… pic.twitter.com/6cRXAIjrvZ— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) April 16, 2024
देखिए- Dinesh Karthik ने की छक्के-चौकों की बरसात, 35 गेंदों में बना डाले 83 रन
जानकारी के लिए बता दें कि Rohit-Virat T20 World Cup 2022 के बाद से भारतीय टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे. BCCI ने टी-20 के लिए Virat और Rohit से आगे बढ़ने के बारे में सोच लिया था. वहीं World Cup 2023 में इन दोनों खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया उसके बाद दोनों को T-20 में वापस खिलाने की पैरवी होने लगी. Rohit Sharma ने T20 Format खेलना शुरू कर दिया लेकिन Virat ने T20 World Cup 2022 के बाद से एक भी T20i नहीं खेला है. T20 World Cup के लिए Team India की तस्वीर इस महीने के आखिरी तक साफ हो जाएगी.