Dinesh Karthik Batting Highlights vs SRH- IPL 2024 के 30वें मुकाबले में Royal Challengers Bangalore और Sunrisers Hyderabad का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 287 रन लगा दिए. 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब RCB मैदान पर उतरी तो टीम 262 रन ही बना पाई और इस मैच को 25 रनों से हार गई. वहीं दूसरी तरफ RCB के बल्लेबाज़ Dinesh Karthik ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली.
Read More- IPL के बीच खबर- Hardik Pandya को भाई ने लगाया करोड़ों रुपये का चूना, दे दिया धोखा
Travis Head Batting vs RCB
SRH की तरफ से Travis Head ने शानदार शतक जमाया. Head ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 39 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. Head की इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. कुलमिलाकर उन्होंने ने इस पारी में 248.78 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. उनके अलावा Heinrich Klaasen ने भी अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी दिखाई. Klaasen ने सिर्फ 31 गेंदों में 67 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले. उन्होंने इस पारी में 216 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
MUST WATCH- RR Vs GT Highlights- आखिरी ओवर में Rashid Khan ने फिर मचाया धमाल, हारे में मैच को ऐसे जिता दिया
288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत को अच्छी हुई लेकिन मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया. पहले विकेट के लिए Virat Kohli और Faf du Plessis ने 80 रनों की साझेदारी की. इसके बाद Virat Kohli का विकेट गिरा. कोहली ने इस पारी में 20 गेंदों में 42 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले थे. इस पारी में Virat Kohli ने 210 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. इस पारी में Faf ने भी तेजी के साथ रन बनाए. Faf मे 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद RCB की इस मैच को जीतने की उम्मीद कमज़ोर पड़ने लगी थी.
Dinesh Karthik Batting Highlights vs SRH
इसके बाद जब Dinesh Karthik की बल्लेबाज़ी आई तो टीम की उम्मीद एक बार फिर से जागी. Karthik ने आते ही तेज़ी से साथ रन बनाना शुरू किया. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 83 रन बना डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 7 छक्के निकले. हालांकि Dinesh Karthik के आउट होने के बाद टीम 262 रन ही बना सकी और SRH ने इस मुकाबले को जीत लिया.
Must Read- IPL 2024 News- GT से हार के बाद Sanju Samson को लगी ‘चोट’
Karthik Scores 83 Runs in Just 35 Balls