Mayank Yadav Bowling Highlights vs RCB- IPL 2024 में Royal Challengers Bangalore और Lucknow super Giants की भिड़ंत हुई. इस मैच को LSG मैं 28 रनों से जीत लिया. इस मैच में एक बार फिर से LSG की तरफ से Mayank Yadav ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में Mayank ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्हें Player of the Match चुना गया.
Must Watch- Neeta Ambani और Hardik Pandya के सामने युवा खिलाड़ी ने की Rohit Sharma की तारीफ
Mayank Yadav Bowling Highlights vs RCB Bowling Highlights vs RCB
Mayank Yadav ने अपनी रफ्तार से एक बार फिर से सभी को चौंकाया. Glenn Maxwell को Bouncy Pitches पर खेलने की आदत है इसके बावजूद जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्हें भी Mayank Yadav की रफ्तार ने परेशान किया. Maxwell की सिर्फ दो गेंद का ही सामना कर पाए और उन्हें Mayank ने पवेलियन वापस जाना पड़ा. इसके साथ ही मन यादव ने मैक्सवेल के रूप में इस मैच में अपना पहला विकेट चटकाया.
इसके बाद उन्होंने अगले विकेट के रूप में अपना शिकार Cameron Green को बनाया. ग्रीन भी मयंक यादव की स्पीड से पूरी बीट हुए और जिसके चलते वो बोल्ड हो गए. Green से आउट होने के बाद में आरसीबी की हालत खराब हो चुकी थी.
देखिए- SuryaKumar Yadav के भाई कहे जाने वाले Mayank Yadav का Interview
वहीं दूसरी तरफ एक छोर पर Rajat Patidar लगातार टिके हुए थे. लेकिन उनका सामना अब मयंक यादव से होना था. Mayank Yadav ने Rajat Patidar के सामने एक बाउंसर फ़ेंकी. रजत पाटीदार ने फुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन Deep Squar-leg पर खड़े Devdutt Padikal ने इनका कैच पकड़ लिया. इसके साथ ही Mayank Yadav को इस मैच में तीसरी सफलता मिली.
इस जीत के साथ ही LSG को इस सीजन की दूसरी जीत मिली वहीं RCB को तीसरी हार का सामना करना पड़ा. IPL 2024 Points Table में LSG चौथे नंबर पर आ गई हैं वहीं RCB चार में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और 9वें नंबर पर है.